
दुनियां में देखा जाए तो कोई भी काम नामुमकिन नही है तीर चलाने का प्रचलन बहुत सालों पुराना है तब से लेकर आजतक ये प्रचलन चला आ रहा है लेकिन फर्क सिर्फ इतना रह गया है पुराने समय में तीर चलाने की कला का काफी प्रचलन था फिर चाहे कोई युद्ध हो या कोई स्वयंवर . राजा महाराजाओ के समय तो उनके बच्चो को गुरु द्वारा तीर कमान की शिक्षा बचपन में ही दे दी जाती थी #
आज के वर्तमान समय में वैसे तो आपने कई योद्धाओं को तीर चलाते देखा होगा लेकिन जैसा तीर चलाते हुए हम आपको दिखाने जा रहे है इसे देखकर आप दंग रह जाओगे और ये किसी पुरुष ने नही बल्कि एक लडकी ने किया है तो आइये एक नज़र डालते है इस लडकी के अनोखे अंदाज़ में तीर चलाने वाली इस वीडियो पर . #
पिछले महीने की किर्गिस्तान में विश्व घुमंतू खेलो में भाग लेते हुए इस लडकी ने अपने प्रदर्शन का एक अनोखा अंदाज लोगो के सामने दिखाया है जिसे देखकर वहां उपस्थित लोगो की आँखें खुली की खुली रह गई .
इस लडकी ने जो कर दिखाया है वह वाकई तारीफ़ के काबिल है ऐसा प्रदर्शन तो राजा-महाराजाओ के समय में भी देखने को नही मिलता था .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: