loading...

जानिए नीम की लकड़ी से बनी गणेश प्रतिमा घर में रखने से होने वाले फायदे !!


गणेशजी जो शिवजी और पार्वती के पुत्र हैं. गणेशजी का वाहन मूषक है. इनका नाम गणपति इसलिए पड़ा क्यूंकि ये गणों के स्वामी है. वैसे तो गणेशजी की किसी भी मूर्ति की पूजा करने से सुख शांति मिलती है लेकिन गणेशजी की नीम की लकड़ी की प्रतिमा के अलग ही फ़ायदे है. कुछ ज्योतिषीय उपायों में वनस्पतियों जैसे- पौधों की जड़, टहनी व लकड़ी आदि का भी प्रयोग किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि घर में नीम के पेड़ की लकड़ी से निर्मित श्रीगणेश की मूर्ति की स्थापना की जाए तो सभी प्रकार की बाधाएं स्वतरू ही नष्ट हो जाती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है. 

  • यदि आपका कोई काम बहुत समय से रुका पड़ा है, तो नीम की लकड़ी से बने श्रीगणेश की मूर्ति के सामने बैठकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. यह उपाय रोज़ करें इससे आपका रुका हुआ काम जल्दी होने के योग बनने लगेंगे.
  • यदि किसी ख़ास काम के लिए कहीं जा रहे हो, तो पहले नीम की लकड़ी से बनी श्रीगणेश की मूर्ति की पूजा करें.
  • यदि घर में किसी ऊपरी बाधा का साया है, तो इस चमत्कारी प्रतिमा के प्रभाव से दूर हो जाएगा.
  • इस प्रतिमा को घर में रहते किसी प्रकार के टोटके का असर भी नहीं होता है और परिवार में सुख शांति बनी रहती है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: