loading...

भाजपा का नापसंद और कॉर्ल मार्क्स को पसंद करने वाले युवक ने मोदी जी के बारे में जो कहा वो …. ख़ुद पढ़ें

किसी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट QUORA पर एक प्रशन पूछा , एक बेहद अजीब सा प्रशन – क्या नरेंद्र मोदी देशभक्त हैं  ?  उस पर काफ़ी जवाब आए जिन्मे कट्टर मोदी समर्थक भी थे और मोदी विरोधी भी पर एक युवक जो वामपंथी विचारधारा से प्रभावित लग रहा था उसने मोदी जी के बारे में जो कहा वो निस्चित रूप से देश के हर व्यक्ति के पढ़ने लायक है ।
युवक Anshuman Sahoo ने लिखने से पहले सफ़ाई देते हुए कहा – नहीं , मैं भाजपा समर्थक नहीं हूँ , ना मैं भक्त हूँ ( मोदी भक्त ) , अगर कभी भू मुझे मोदी के इरादों पर शक होगा मैं उनके विरुद्ध आवाज़ उठाने से हिचकूँगा नहीं , उसने आगे कहा – ना ही मैं एक कट्टर हिंदू हूँ , मुझे लगता है हिंदू धर्म एक सामाजिक धर्म है और भगवान से इसका कोई सम्बंध नहीं है ।
पहले अंशुमान की लिखी हुई सारी बातें ख़ुद पढ़ें
screen-shot-2016-12-03-at-10-22-14-pmscreen-shot-2016-12-03-at-10-22-31-pmscreen-shot-2016-12-03-at-10-22-40-pm
हम केवल अंशुमान की मोदी जी के बारे में लिखी हुई तीन बातों पर बात करेंगे । अंशुमान के अनुसार
एक- वे इतनी मेहनत करते हैं कि केवल चार घंटे सोते हैं , ९८ % नोजवान इस साठ साल ( सही उमर ६६ है) के व्यक्ति का मुक़ाबला नहीं कर सकते , और समझ लीजिए वे हमारे लिए ( देश ) काम करते हैं , अगर आप सोचते हैं वे परिवार के लिए काम करते हैं तो जान लीजिए उनके पास कोई परिवार नहीं है , अगर आप सोचते हैं वे प्रसिद्धि के लिए काम करते हैं तो पहले से ही बहुत प्रसिद्ध हैं और अगर आप सोचते हैं वे सफलता के लिए काम करते हैं तो वे सफलता के किस मुक़ाम पर है ये बताने की ज़रूरत नहीं है ।
दो – उन्होंने देश सेवा के लिए उस उमर में घर छोड़ दिया जब हम में से बहुत लोग एक प्यारी ही गर्ल फ़्रेंड और ख़ूबसूरत परिवार के बारे में सोचते हैं , अगर उनके त्याग का मुक़ाबला कर सकते हो तो आपका स्वागत है ।
तीन- जब वे विदेश की यात्रा करते हैं तो रात में सफ़र करने को प्राथमिकता देते हैं, क्या आप जानते हैं वे ऐसा क्यूँ करते हैं ? ताकि वे सफ़र के दौरान फ़्लाइट में सो लें और अगला दिन आराम करने में बर्बाद ना हो ज़्यादातर नेता दिन में सफ़र करते हैं और रात को सोते हैं इसलिए उनकी यात्राओं में सिद्धे दो दिन ज़्यादा ( बर्बाद) लगते हैं।  यहाँ हम एक बात और जोड़ देना चाहते हैं जो अंशुमान ने नहीं कही वो ये कि मोदी जी रात में सफ़र करते हैं उससे रात में PM और उनके स्टाफ़ का होटल का भारी भरकम ख़र्च भी बच जाता है
आगे अंशुमान ने कहा ये केवल कुछ बातें हैं मोदी जी के बारे में और जानना है तो GOGGLE की मदद लेनी चाहिए । हम कुछ और ना कहते हुए लेख को यही ख़त्म कर रहे हैं , पहली बार हम सभी वामपंथी मित्रों , केजरीवाल और उनके आपियों , राहुल गांधी और सभी कोंग्रेसियों , मायावतियों , मुलायमों , लालू यादवों , ममता देदीयों और देश के हर नेता और उनके समर्थक को अनुरोध करते हैं अंशुमान की कहीं हुई ये बातें पढ़ें और जवाब देने की कोई ज़रूरत नहीं है क्यूँकि हमें पता है भारत में किसी भी नेता के पास इनका कोई जवाब नहीं है । जय हिंद वन्दे मातरम  !!
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: