loading...

शहर बठिंडा में शादी के एक कार्यक्रम में डांस करते वक्त एक महिला डांसर को गोली लग गई

एक बेहद दुखद और सनसनीख़ेज़ घटनाकर्म के तहत पंजाब के शहर बठिंडा में शादी के एक कार्यक्रम में डांस करते वक्त एक महिला डांसर को गोली लग गई शायद ये गोली जान बूझकर नहीं चलायी गयी थी लेकिन किसी के कुछ मिनट के जोश में एक लड़की का जीवन ख़त्म हो गया है। । बता दें कि शादी समारोह में जब ये लड़की जो डांसर है स्टेज पर परफॉर्म कर रहीं थी तभी वहाँ मोज़ुद भीड़ में से एक शख्स ने हवाई फायरिंग की लेकिन लड़की की क़िस्मत कह लीजिए गोली सीधे जाकर उस डांसर के सिर में लग गई। # रोमांस के इन 7 तरीको से बज सकती है आपकी बैंड लाइफ स्टाइल, सेक्स लाइफ
नीचे दिए गए इस बेहद सनसनीख़ेज़ वीडियो में आप भी साफ साफ़ देख सकते हैं कि कैसे जब सब लोग शादी की इस महफिल में मस्त थे और झूम रहे थे, तभी किसी की बंदूक से निकली गोली सीधे जाकर डांसर लड़की के सिर में लगी। बता दें कि घटना के बाद लड़की को नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई  है । # जानिए किस उम्र में बच्चों को देना चाहिए स्मार्टफोन
VIDEO CREDIT – News 24
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: