loading...

ऐसे वातावरण में भी रहें :- रोज कुछ देर के लिए ही सही पर ऐसे वातावरण में भी रहें, जो हमें सूट न होता हो. ऐसे में विपरीत स्थितियों में रहने की क्षमता बढ़ेगी. ड्राइविंग करें :- भीड़ वाले रोड पर सजग होकर ड्राइविंग करने से आपकी असहजता दूर हो सकती है. ड्राइविंग करते समय किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते. पैदल घूमिये :- रोज़ कुछ समय के लिए ऐसे इलाक़े में पैदल घूमिये, जहाँ भीड़ अधिक रहती है. ऐसे में हमारा मन दूसरी परेशानियों से हटेगा और भीड़ पर केंद्रित हो जाएगा. नापसंद लोगों के साथ भी रहें :- यदि हमारे आसपास कोई ऐसा व्यक्ति है, जिसे हम पसंद नहीं करते है और उसके साथ वक़्त नहीं बिता सकते है. तो कुछ देर उसके साथ भी रहना चाहिए. ऐसे व्यक्ति के साथ रहते समय उसे यह अहसास नहीं होना चाहिए, कि आप उसे पसंद नहीं करते है. कुछ देर शोर में भी रहें :- कुछ देर ऐसे स्थानों पर भी रहना चाहिए, जहाँ बहुत शोर होता है. ऐसे स्थानों पर रहने से भी हमारी सहनशीलता बढ़ती है.


छोटे शहरो से लेकर बड़े शहरो तक आप सभी ने सड़क पर लोगो को मामूली सी कहासुनी पर लड़ते देखा होगा . कई बार तो लड़ाई छोटी छोटी चीजो जैसे गाडी को ओवरटेक करने को लेकर भी हो जाती है और कई बार तो ये लड़ाईया मामूली कहासुनी पर ही खत्म हो जाती है परन्तु कई बार ये लड़ाइयां गंभीर रूप ले लेती है .
ऐसी ही एक लड़ाई के बारे में हम आज आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे है :-
इस वीडियो में सिख युवक जो की एक ट्रक ड्राइवर है उससे भी कुछ ऐसे ही लोगो से कहासुनी हो जाती है और उसे भीड़ पीटने की कोशिश करती है . पहले सिख युवक उन्हें काफी समझाने का प्रयास करता है पर भीड़ तो जैसे कुछ सुनने को तैयार ही नही थी और भीड़ ने उस पर हमला करना चाहा तो फिर अपने को बचाने के लिए इस सिख युवक ने जो किया उसे देख यकीनन आप हैरान रह जाओगे .
हमारा आपसे एक अनुरोध है यदि आप भी कभी ऐसी स्तिथि में पड जाते हो तो कृपया शांति से उस स्तिथि को सम्भालने का प्रयास करे न कि उत्तेजित हो कर किसी अन्य व्यक्ति को नुकसान पहुचाये .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: