
भाजपा के मुख्यमंत्री रमन सिंह जी ध्यान दीजिए आपके राज्य में क्या क्या हो रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर नामक स्थान पर एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। मामला कुछ यूँ है कि एक महिला की पहले एक आदमी से शादी हुई पर कथित तौर पर अपने पहले पति की प्रताडऩा से तंग आकर उसने उसको छोड़कर दूसरे से शादी कर ली और उसके साथ मध्यप्रदेश चली गयी । अपनी माँ से मिलने वो ही महिला जब वापिस बलराम पर आयी तो उसके और उसके पति के साथ दरिंदगी की हद हो गयी ।
महिला ने वापिस आने की खबर मिलते ही महिला का पूर्व पति अपने कुछ गुंडे साथियों के साथ उसके घर पहुंच गया। पहले तो पूर्व पति ने उस महिला और उसके पति को धमकाया और अपने साथ पुलिस थाने चलने के लिए कहा। लेकिन हद तो तब हो गयी जब थाने ले जाने के नाम पर पूर्व पति ने महिला और उसके वर्तमान पति को चारपहिया वाहनों में बैठाया और जबरदस्ती अपने गांव कुसमी ले आया ।
मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार महिला के पूर्व पति ने उस महिला और उसके वर्तमान पति को बेहद गंदे, घटिया और अमानवीय तरीके से जानवरों की तरह मारा-पीटा। इतने से भी उसका दिल नहीं भरा तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर महिल के वर्तमान पति का आधा सिर मुंडवा दिया और महिला के भी बाल कटवा दिए। उसने कितनी दरिंदगी की है ये आपको सोशल मीडिया में शेयर हो रही इन विडीओ में देखने को मिलेंगी । आपके प्रयास से UP की वंदना तिवारी पर छेड़छाड़ और ज़ुल्म का मामला UP की विधानसभा तक पहुँच गया है । हमारा अनुरोध है इस लेख को भी इतना शेयर करें कि पीड़ित को इंसाफ़ मिल सके । बाज़ी आपके हाथ में है । मानवता की पुकार है ।
एक विडीओ
दूसरा विडीओ
दूसरा विडीओ
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: