
My Bebo had a baby boy!!!!!!! Am so so happy!!!!!!! #TaimurAliKhan
क्या इस ज़माने ने कोई तैमुर अली खान जैसा नाम रखेगा ? नहीं पर मुस्लिमों को इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता ज़रा तैमुर खान का इतिहास भी जान लेते हैं ।

wikipedia के अनुसार तैमुर ने उस वक़्त क़रीब 1 करोड़ 70 लाख लोगों को मौत के घाट उतार दिया था जिसमें से अधिकतर हिंदू थे , अगर आप नीचे दी गयी लाइन ध्यान से पढ़ेंगे तो लिखा है ये उस वक़्त पूरी दुनिया की जनसख्या का पाँच % था यानी कि एक अकेले आदमी ने इस्लाम की तलवार से दुनिया की पाँच % आबादी (हिन्दुओं ) को क़त्ल कर दिया था । अबं उसी के नाम पर आपकी चहेती बॉलीवुड अभिनेत्री करीना खान और सैफ़ अली खान के बेटे का नाम रखा गया है । भाजपा नेता गीता कपूर का ट्वीट भी पढ़ें ।
My Bebo had a baby boy!!!!!!! Am so so happy!!!!!!! #TaimurAliKhan
लोकतंत्र बधाई स्वीकार करे , करीना खान , सैफ़ अली खान को हिन्दुओं के सबसे बड़े हत्यारे का नाम अपने बेटे के नाम पर रखने पर बधाई हो , अभिव्यक्ति की आज़ादी के बदले देश के अधिसंख्यक हिन्दुओं का मज़ाक़ उड़ाने और उनको नीचा दिखाने वाले कट्टर वादी भी बधाई स्वीकार करें ।
0 comments: