
सच बात कहूँ तो आम आदमी पार्टी के लोगों को दूसरा कुछ काम ही नहीं रह गया है , पूरी कोशिस करते हैं किसी भी तरह लोगों को मोदी जी के ख़िलाफ़ भड़काने में कामयाब हो जाएँ पर लोग हैं कि इनको ऐसी फटकार लगते हैं कि बोलती बंद करवाके ही ये चुप होते हैं । एक भाई तो इसकी विडीओ ही बनता रहा ताकि सोशल मीडिया पर डालकर मज़े लिए जा सकें ।
हरियाणा के पानीपत में भी ये लोगों को भड़काते हुए कहने लगा कि आप लोग लाइन में लगे हो परेशान कर दिया मोदी ने तो लोगों ने एक स्वर में चिल्ला कर कहा हम तो बिलकुल भी परेशान नहीं हैं ख़ुश हैं । और भी काफ़ी तर्क देकर उसने अपना पूरा ज़ोर लगाया कि लोग किसी तरह भड़क जाएँ पर लोगों ने उसकी एक ना चलने दी । हमें तो हैरानी इस बात की है कि कैसे हरियाणा में जूत खाने से बच गया वरना कोई ताऊ होता ना इसको वहीं सिखा देता कैसे करते हैं आपगिरी !!
सच बात कहूँ तो आम आदमी पार्टी के लोगों को दूसरा कुछ काम ही नहीं रह गया है , पूरी कोशिस करते हैं किसी भी तरह लोगों को मोदी जी के ख़िलाफ़ भड़काने में कामयाब हो जाएँ पर लोग हैं कि इनको ऐसी फटकार लगते हैं कि बोलती बंद करवाके ही ये चुप होते हैं । एक भाई तो इसकी विडीओ ही बनता रहा ताकि सोशल मीडिया पर डालकर मज़े लिए जा सकें ।
हरियाणा के पानीपत में भी ये लोगों को भड़काते हुए कहने लगा कि आप लोग लाइन में लगे हो परेशान कर दिया मोदी ने तो लोगों ने एक स्वर में चिल्ला कर कहा हम तो बिलकुल भी परेशान नहीं हैं ख़ुश हैं । और भी काफ़ी तर्क देकर उसने अपना पूरा ज़ोर लगाया कि लोग किसी तरह भड़क जाएँ पर लोगों ने उसकी एक ना चलने दी । हमें तो हैरानी इस बात की है कि कैसे हरियाणा में जूत खाने से बच गया वरना कोई ताऊ होता ना इसको वहीं सिखा देता कैसे करते हैं आपगिरी !!
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: