loading...

जानिये मोती पहनने से क्या – क्या फायदे होते है??


वैसे तो रत्न चौरासी प्रकार के होते हैं, लेकिन उनमें से माणिक्य, मोती, पन्ना, हीरा, नीलम इन्हें पंच महारत्न कहा जाता हैं. कई लोग ज्योतिषियों के कहने पर कई तरह के रत्न धारण कर लेते हैं. मोती को अंग्रजी में पर्ल कहते हैं. यह चंद्रमा का रत्‍न है इसलिए इसे चंद्रमा संबंधी दोषों के निवारण के लिए पहनते हैं. प्राचीनकाल से ही मोती का उपयोग विभिन्‍न प्रयोजनों में किया जाता होगा इसलिए इसका वर्णन ऋगवेद में भी मिलता है. मोती पहनने से त्वचा रोग के साथ ही पेट संबंधी बीमारी, श्वास रोग, मस्तिष्क रोग में भी लाभ पहुंचाता है. कर्क राशि वालों के लिए ये विशेष रूप से फायदेमंद होता है.

  • मोती पहनने से कुंडली में चंद्र को शक्ति मिलती है. और इससे मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही, पथरी, मूत्र रोग, जोड़ो का दर्द आदि से भी लाभ मिलता है.
  • चंद्र नीच राशि वर्श्चिक में हो तो मोती पहनना लाभदायक रहता है.
  • चंद्रमा राहु या केतु की यूती में हो तो मोती पहन सकते है.
  • चंद्रमा पाप ग्रहों की दृष्टि में हो तो मोती पहनना चाहिए.
  • चंद्रमा कमज़ोर हो या सूर्य के साथ हो तो मोती धारण करना चाहिए.
  • चंद्रमा की महादशा होने पर मोती पहनना चाहिए.
  • चंद्रमा कमज़ोर हो कृष्ण पक्ष का जन्म ही तो भी मोती पहनने से लाभ मिलता हैं
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: