
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की रात को शाखा में एक कंपनी के 15 बैंक लॉकरों को सील कर दिया गया था. बुधवार की शाम तक अधिकारियों ने 10 करोड़ रुपये का पता लगाया था और उनकी गिनती गुरुवार सुबह तक जारी रहने की उम्मीद थी. इनकम टैक्स अधिकारी ने बताया, “सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक शख्स अपना लॉकर पिछले कुछ दिनों से लगातार इस्तेमाल कर रहा था. जांच में पता चला कि बैंक के 15 लॉकर एक ही प्राइवेट कंपनी के है.

आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस कंपनी का कार्यालय पुणे में ही है, और इस कंपनी के बारे में भी जल्दी पता कर लिया जाएगा. बैंक के प्रवक्ता का कहना है कि 10 नवम्बर से कंपनी ने अपने खाते से केवल दो बार 50,000 रुपये निकाले थे. कंपनी का बैंक में करेंट अकाउंट है. एक कंपनी के इतने लॉकर होने सामन्य बात है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. बैंक लॉकर रखने के लिए एक नियमित राशि जमा कराकर कितने भी लॉकर रखे जा सकते है बैंक प्रवक्ता ने कहा.

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: