loading...

अनोखा मंदिर यहाँ पर भक्त देवी मां को पहनाते हैं चप्पलों की माला !!

आपने अक्सर सुना होगा मंदिरों में फूल माला चढ़ाई जाती है. सोना चाँदी, फल चढ़ायें जाते है. पर क्या आपने कभी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जहाँ भगवान को जूते चप्पलों की माला चढ़ायी जाती है. भले ही ये चौकाने वाली बात है लेकिन यह सच है. जी हाँ कनार्टक के गुलबर्ग जिले में स्थित लकम्मा देवी के भव्य मंदिर में भक्तजन माँ को ख़ुश करने के लिए माँ को चप्पलों की माला चढ़ाते है. इस मंदिर का पुजारी हिन्दू नहीं बल्कि मुसलमान है. 

दरअसल दिवाली के छठे दिन यहाँ फुटवियर फेस्टिवल का आयोजन होता है,जिसमें अलग-अलग गांवों से लोग चप्पल चढ़ाने आते हैं. इस फेस्टिवल में मंदिर के बहार चप्पलों की दुकानें लगती है. मान्यता है कि लोग मन्नत माँगने के लिए मंदिर के बाहर लगे पेड़ पर चप्पलें टांगते हैं. लोगों का मानना है कि रात में माँ उनकी चढ़ाई हुई चप्पलों को पहन कर घूमती है और उनकी रक्षा करती है. इस मंदिर में आज भी लोग देवी की पीठ की पूजा करते है. कहा जाता है कि पहले कहा बैलों की बलि दी जाती थी लेकिन जबसे जानवरों की बलि पर रोक लग गयी है तबसे ये चप्पल चढ़ाने की परम्परा चालू हो गयी है.

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: