
पुलिस वाले इतने डरे हुए होते हैं कि चारों तरफ़ से घेरे होने के बावजूद पहले दूर दूर से इसको ऐसे मारते हैं जैसे पता नहीं ये आदमी क्या कर देगा , इसकी वजह है काफ़ी मुस्लिमों का आत्मघाती होना । लेकिन फिर अंत में एक पुलिस वाला हिम्मत करके उसको किक मरता है और गिरफ़्तार कर लिया जाता है ।
आम आदमी के लिए बीच बाज़ार में ऐसे अपराधियों का मुक़ाबला करना कितना मुश्किल होता है , वो तो इस भरे बाज़ार में तुरंत पुलिस ने अब संभाल लिया वरना कितनी हानि हो सकती थी बयान नहीं किया जा सकता । देखें शॉकिंग विडीओ
0 comments: