
प्रधानमंत्री मोदी गरीब परिवार से है, उनके भाई इत्यादि भी गरीब है
देश के किसान, मजदुर
क्या मंत्रियों और उनके पाले हुए गुंडों को लाइसेंस मिला हुआ है, जिस गरीब को चाहे मारो
और इन गुंडों पर आखिर कब कारवाही होगी, नरेन्द्र मोदी के राज में उन्ही का मानती जिसका नाम महेश शर्मा है, जो भारत का पर्यटन मंत्री है
उसने अपने साथ गुंडे पाले हुए है, और उनको लाइसेंस दे रखा है, जिसे चाहे मारो
देखें ये नॉएडा का विडियो, जिसमे मंत्री स्वयं गाडी में मौजूद है, और सिक्योरिटी स्टाफ, किसी जगह के सिक्योरिटी गार्ड को बेरहमी से मारकर अपनी मर्दानगी दिखा रहा है
आप स्वयं सोचें की, जिस सिक्योरिटी गार्ड पर मंत्री का गुंडा मर्दानगी दिखा रहा है, क्या उसने मजे के लिए, या मंत्री को परेशान करने के लिए गाडी रोकी
सिक्योरिटी गार्ड तो अपना काम कर रहा था, नॉएडा में इतनी चोरी होती है, कौन गाडी लेके जा रहा है देखेगा या नहीं
पर मंत्री के गुंडे की मर्दानगी तो देखिये
इस देश में ऐसे ही गरीबों पर लगातार अत्याचार होता है जिसके खिलाफ कोई सुनवाई नहीं
इन मंत्रियों के रिश्तेदारों को कोई छू भी दे तो इनका बीपी हाई हो जाता है, गरीबों पर जुल्म करने का इनके पास लाइसेंस है
अबतक इस मंत्री के गुंडे के खिलाफ कोई कारवाही नहीं की गयी, और भारत में होगी भी नहीं
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: