एक समय वो भी था जब भारत पर कांग्रेस का राज था और उन्ही के फैसले चलते थे फिर चाहे वे सही हो या गलत . टीवी मीडिया हर जगह पर उनका सम्मान किया जाता था और एक आज का समय है जहाँ हर कोई इन कांग्रेसियों की बेंड बजाने पर जोर दे रहा है .
अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये सब कैसे हो गया उनके भारत में इतने सालों तक राज करने के बाद अब उनके हाथो से कुर्सी कैसे चली गयी है तो इसका एक बहुत ही आसान सा जबाब है और वो है कांग्रेस के राजकुमार राहुल गाँधी का आगमन .
जिस दिन से राहुल गाँधी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की है कांग्रेस पार्टी के लोगो ने बीच जमीन को खो दिया था . लोगो ने राहुल गांधी के कई नाम रखने शुरू कर दिए खासकर पप्पू नाम उन्हें ज्यादा फेमस कर गया .
आइये देखिये कैसे आप की अदालत में रजत शर्मा द्वारा पूछे गये सवालों से कांग्रेसी नेता की बोलती बंद हो गयी है इसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नही पाओगे .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: