loading...

यूपी में यादव थानेदार छेड़छाड़ कर रहा था अपनी कांस्टेबल से लेकिन …..

यूपी के एक थानेदार की अश्लील हरकतों का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना यूपी के मैनपुरी की है जहाँ पर समाजवादी पार्टी का बोलबाला है. समाजवादी पार्टी के राज में यादव पुलिसकर्मियों की इतनी हिम्मत हो गयी की थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल का शोषण तक करने से नहीं डर रहे. दरअसल मैनपुरी के करहल थाने में एक महिला कांस्टेबल ने अपने एसओ सुभाष चन्द्र यादव पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है.

यह महिला कांस्टेबल इटावा जिले की रहने वाली है. उसके पति का नाम सौरभ भारती है. पिछले तीन सालों से यह महिला करहल थाने में काम कर रही है. इस महिला ने यह भी आरोप लगाया कि सुभाष चन्द्र उनपर अपने घर का खाना बनाने पर भी दबाव डालते है और विरोध करने पर मुंह पर सिगरेट का धुंआ छोड़ देते है और मुंह में जबरन काजू भर देते है.
निचे दी गयी विडियो में आप देख सकते है कि महिला कांस्टेबल खुद अपनी आपबीती बता रही है. महिला ने यह भी बताया कि उन्होंने सुभाष के खिलाफ रपट लिखवा दी है. और अगर उसके खिलाफ़ कोई एक्शन नहीं लिया गया तो वो खुदखुशी कर लेगी. बाकी का आप लोग स्वयं सुने.
देखे विडियो !!
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: