
यह महिला कांस्टेबल इटावा जिले की रहने वाली है. उसके पति का नाम सौरभ भारती है. पिछले तीन सालों से यह महिला करहल थाने में काम कर रही है. इस महिला ने यह भी आरोप लगाया कि सुभाष चन्द्र उनपर अपने घर का खाना बनाने पर भी दबाव डालते है और विरोध करने पर मुंह पर सिगरेट का धुंआ छोड़ देते है और मुंह में जबरन काजू भर देते है.
निचे दी गयी विडियो में आप देख सकते है कि महिला कांस्टेबल खुद अपनी आपबीती बता रही है. महिला ने यह भी बताया कि उन्होंने सुभाष के खिलाफ रपट लिखवा दी है. और अगर उसके खिलाफ़ कोई एक्शन नहीं लिया गया तो वो खुदखुशी कर लेगी. बाकी का आप लोग स्वयं सुने.
देखे विडियो !!
0 comments: