loading...

तारेक फ़तेह ने केजरीवाल के चेले मुस्लिम पत्रकार रिफ़त जावेद की लाईव टी वी पर बैंड बजा दी !!

एक पत्रकार हैं जनाब रिफ़त जावेद साहिब ये दावा तो करते हैं निस्पक्ष पत्रकार होने का लेकिन ये पूरी तरह आम आदमी पार्टी की साईड लेकर झूठ को सच और सच को झूठ बनाने में लगे रहते हैं ,अभी हाल ही में इनकी वेबसाईट जनता का रिपोर्टर का एक लेख आया था जिसमें इन्होंने तारेक फ़तेह साहिब की एक फ़ोटोशाप इमेज डालकर बे इज़्ज़ती करने की असफल कोशिस की लेकिन सोशल मीडिया पर इन साहिब का झूठ पकड़ा गया । पहले वो तस्वीर देखिए इन्होंने किसी और की फ़ोटो को तारेक साहिब की बता दिया था । पहले देखते हैं इनकी वेबसाईट का कारनामा । # क्या यही है माँ का मतलब ? नशे में बेटे के साथ की ऐसी हरकत की...एक बार तो
आप ऊपर देखिए २०११ की एक फ़ोटो को तारेक फ़तेह की फ़ोटो साबित करने वाले जनता का रिपोर्टर की पत्रकारीता का लेवल क्या है और पता नहीं किस हैसियत से ये लोग ख़ुद को निस्पक्ष कहते फिरते हैं। ख़ैर अब मुद्दे की बात करते हैं जिसके लिए ये लेख लिखा है। रिफ़त जावेद लाईव टी वी पर तारेक से प्रशन पूछ रहे हैं सुनिए और देखिए तारेक साहेब ने इन तथाकथित पत्रकार  साहिब की कैसे बैंड बजायी ।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: