loading...

ममता बेनर्जी के MLA की ये नौटंकी देखकर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जायेंगे !!


पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री और राजनैतिक दल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बेनर्जी को तो आप सभी जानते ही होंगे और उनके आये दिन की उनकी नौटंकियो से परिचित भी होंगे . क्युकि आजकल वह बिना सोचे समझे कभी प्रधानमंत्री मोदी और कभी सेना पर कुछ न कुछ आरोप लगाती रहती है . अब जिस पार्टी की प्रमुख ऐसा काम कर रही है तो उस पार्टी के अन्य सदस्यों से और क्या उम्मीद लगाई जा सकती है ?
आप भी वीडियो में देखिये तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक की हरकत जिसे देखकर आप हंसने पर मजबूर हो जाओगे कैसे कैसे जोकर भरे हुए हैं ममता ने :-
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के इन विधायक का नाम सुदीप रॉय है . जैसा कि आप सबने वीडियो में देखा ही होगा कि कैसे ये जनाब विधानसभा में “पकड़म पकड़ाई” खेलते दिख रहे है . दरअसल विधायक सुदीप रॉय विधानसभा अध्यक्ष का माइक लेकर भाग रहे है . शायद ये जनाब भूल गये है कि यह विधानसभा है ण की उनका घर जिसमे जो उनका मन करे वह कर सकते है . खैर इस पार्टी के नेताओ से अब उम्मीद भी क्या कि जा सकती है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: