
अरविन्द केजरीवाल ने कल हरियाणा के रोहतक में रैली की थी जिसमे मुश्किल से 20-25 हज़ार लोग थे
केजरीवाल ने कहा था की, मोदी के खिलाफ लहर चल रही है, और बीजेपी को 1 भी आदमी वोट नहीं देगा
केजरीवाल आज कदाचित मुँह छुपाकर कहीं बैठे होंगे चूँकि अब नरेंद्र मोदी के लखनऊ रैली की तस्वीरें आ रही है, बता दें की लखनऊ में रमाबाई आंबेडकर स्टेडियम में नरेंद्र मोदी ने रैली की
इस स्टेडियम की अधिकतम कैपेसिटी 10 लाख लोगों की है
पर आप स्वयं देख सकते है, नरेंद्र मोदी को सुनने और देखने के लिए कितने लोग आये है
स्टेडियम का ये हाल है, की जहाँ देखो वहां सर ही सर, लोगों की भीड़ ही भीड़
एक अंदाजे के मुताबिक इस रैली में 12 लाख लोग पहुंचे, जो की केजरीवाल की 40 से अधिक रैलियों के बराबर है
केवल लखनऊ से ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों से लोग नरेंद्र मोदी की इस रैली में पहुंचे
हम आपको रैली की कुछ और तस्वीरे दिखाते हैं




ये लोगों का समुन्दर है, जो नोटबंदी के बाद भी नरेंद्र मोदी के समर्थन में है
नोटबंदी के बाद हुए तमाम निकाय चुनावों में बीजेपी ने यूँ ही जबरजस्त कामयाबी नहीं पायी
और लखनऊ में लोगों का समुन्दर देख राहुल गाँधी, केजरीवाल, अखिलेश यादव जैसे कई नेताओं को नींद नहीं आने वाली
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: