
हार्ट अटॅक की बीमारी अभी बहुत ही कामन हो गयी है! कई लोग आए दिन हार्ट अटॅक का शिकार हो सकट है! जब किसी को हार्ट अटॅक आता है तब एक एक second का बहुत ही महत्व होता है! अगर जब किस को हार्ट अटॅक आया है तब अगर कुछ चीज़े ध्यान मे रख कर की जाए तो किसी की जान बचाई जा सकती है!
आज हम आपको कुछ ऐसी ही बाते बताने वेल है जो हार्ट अटॅक आने के समय पर की जानी चाहिए और कुछ चीज़े जो नही करनी चाहिए! पूरी माहिती के लिए पूरा आर्टिकल ज़रूर padhe

हार्ट अटैक आने पर कुछ सावधानियां बरती जाएं, तो पेशेंट की जान बचाई जा सकती है। बीएलके हार्ट सेंटर, नई दिल्ली के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अजय कौल का कहना है कि ऐसी स्थिति में पेशेंट को मेडिकल फेसिलिटीज जितनी जल्दी मिल जाएं उतना ही अच्छा होगा, इसलिए सबसे पहले पेशेंट को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिड करने का इंतजाम करें।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: