loading...

अमृत के समान है सुबह- सुबह शारीरिक संबंध बनाना - इन बीमारियों से दिलाता है छुटकारा

Related image

@ वैसे तो संबंध बनाना किसी भी शादीशुदा जोड़े के लिए बेहद फायदेमंद होता है लेकिन, वो कहते हैं न कि हर कार्य को करने का एक सही वक्त होता है जब उसका फल और भी ज्यादा गुणकारी हो जाता है। उसी तरह से शारीरिक संबंध बनाने का भी एक उपरोक्त वक्त होता है जब आपके शरीर को बहुत से ऐसे फायदे मिलते हैं जो कि आपको एक रोग मुक्त जीवन दे सकते हैं।

यह भी पढ़े ➩ जानिए :शनिवार की रात का महिलाएं क्यों करती है बेसब्री से इंतजार...
➩ जानिए : कहीं आपका पार्टनर शारीरिक संबंध के लिए ही तो नहीं है आपके साथ
➩ जानिए : आखिर महिलाएं क्यों बनाती है शारीरिक संबंध ?

@ और वो समय है सुबह का, आपने कई बार सुना होगा कि सुबह के समय में संबंध बनाना स्वास्थय के लिए अच्छा होता है लेकिन क्या आपको पता है कि इससे क्या- क्या फायदें होते हैं।



@ वैसे तो ज़्यादा संबंध बनाना भी व्यक्ति के लिए नुकसानदेह साबित होता है। अगर आप भी इस बात से वाकिफ नहीं हैं तो आइए हमारे साथ आगे की स्लाइड्स में और हम आपको बताते हैं कि सुबह के समय में संभोग से आपको और आपके शरीर को किन- किन परेशानियों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता हैं  
दिमाग की शक्ति -
@ सुबह से समय में शारीरिक संबंध बनाने से व्यक्ति दिनभर तरो-ताज़ा महसूस करता है। जिसके कारण व्यक्ति का दिमाग हर वक्त सक्रिय रहता है और परिणाम स्वरुप वह हर काम पूरे मन से कर पाता है।


Image result for सुबह- सुबह सेक्स करना

  • प्रतिरोधक क्षमता (इम्यून सिस्टम) -
  • @ संबंध बनाने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिसके हमारा शरीर किसी भी तरह की बीमारी से निपटने की ताकत रखता है और शरीर से जुड़ी छोटी-मोटी शिकायतें भी कम होने लगती हैं।
    1. माइग्रेन -
    2. @ माइग्रेन जैसे भयानक दर्द से हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन मुश्किल है तो उस दर्द से छुटकारा पाना। ऐसे में अगर आप सुबह के वक्त में संबंध बनाएं तो इस दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है।
      1. रक्त संचार (ब्लड सर्कुलेशन) -
      2. @ सुबह के वक्त संभोग से व्यक्ति का रक्त संचार भी सामान्य रहता है, जिसके कारण व्यक्ति को निम्न रक्तचाप (लो बल्डप्रेशर) व उच्च रक्तचाप (हाई ब्लडप्रेशर) जैसी समस्याओं से जुझना नहीं पड़ता।



        1. Image result for सुबह- सुबह सेक्स करना

        2. तनाव व चिड़चिड़ापन -
        3. @ अगर आप दिन की शुरुआत अपने साथी के साथ प्यार के लम्हे गुज़ारते हुए करते हैं तो इससे बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता। दिनभर आपका मिजाज़ तो खुशनुमा रहता ही है साथ ही आप तनाव व चिड़चिड़ेपन से भी दूर रहते हैं।
          1. त्वचा पर निखार -
          2. @ सुबह के समय में यौन संबंध बनाने से शरीर में एस्ट्रोजन नामक हार्मोन्स रिलीज़ होते हैं। जिसके कारण त्वचा में ऑक्सीजन का संचार और भी बढ़ जाता है जिस कारण से आपकी त्वचा और भी चमकदार दिखने लगती है।

    loading...
    Previous Post
    Next Post
    loading...
    loading...

    0 comments: