
क्या आप भी एटीएम से पैसे निकालने के बाद स्लिप वहीं के डस्टबिन में फेंक देते हैं? यदि जवाब हां में है तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए।
जब भी एटीएम में जाइए तो वहां आपको बहुत से लोग कैश निकालने के बाद स्लिप फाड़कर या मोड़कर वहां मौजूद डस्टबिन में फेंकते हुए दिख जाएंगे। लेकिन ये लापरवाही भारी भी पड़ सकती है।

आज काल आपका बॅंक अकाउंट हॅक होना बहुत ही आम सी बात हो गयी है! ऐसे हॅकर्स को अगर आपके अकाउंट के बारे मे छोटी जानकारी भी मिलती है तो वो आसानी से आपके अकाउंट को हॅक कर सकते है! आपकी आत्म की स्लिप मे अकाउंट के बारे मे बहुत सारी इन्फर्मेशन होती है! अगर ये ग़लत हाथो मे लग जाए तो आपका अकाउंट हॅक हो सकता है
0 comments: