loading...

अंबानी से लेकर बिरला तक, जानिए क्या कर रहे हैं देश में अरबपतियों के बच्चे....


अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल 4 हजार करोड़ की मार्केट वैल्यू वाली रिलायंस कैपिटल के बोर्ड ऑफ मेंम्बर्स में शामिल हो गए हैं। बोर्ड ऑफ मेंम्बर्स की सूची में जय को अतिरिक्त निदेशक (एडिशनल डाइरेक्टर) के तौर पर जगह मिली है। अनिल अंबानी की ही तरह जय अनमोल को भी 24 साल की उम्र में कंपनी की अहम जिम्मेदारी मिली है। 33 साल पहले 1983 में धीरूभाई अंबानी ने 24 साल के अनिल अंबानी को रिलायंस के बोर्ड में शामिल किया था। जय अनमोल की ही तरह देश के कई बड़े इंडस्ट्रीयलिस्ट के बच्चे भी अब बिजनेस संभाल रहे हैं। जानिए देश के बड़े बिजनेस घरानों के बच्चे क्या कर रहे हैं…
मुकेश भी 24 की उम्र जुड़े थे बिजनेस से…
isha and akash ambani
 
अनिल अंबानी के बड़े भाई मुकेश भी 24 साल की उम्र में ही रिलायंस के बोर्ड में शामिल हुए थे। इससे पहले मुकेश के जुड़वां बच्चे ईशा और आकाश को भी 24 साल की उम्र में कंपनी की जिम्मेदारी मिली थी। अनिल के छोटे बेटे जय अंशुल अभी 20 साल के हैं। जय अनमोल ने यह महत्वपूर्ण पद संभालने से पहले रिलायंस कैपिटल की विभिन्न फाइनेंशियल और बिजनेस सेवाओं में दो साल तक काम किया। यह उनकी ट्रेनिंग का हिस्सा था। अगले महीने होने वाली एन्यूअल जनरल मीटिंग के बाद अनमोल कंपनी के कार्यकारी निदेशक बन जाएंगे। रिलायंस कैपिटल बोर्ड का सदस्य चुने जाने के बाद जय अनमोल ने कहा, ‘मैं कंपनी के बिजनेस ग्रोथ और प्रोग्रेस में अपने अनुभव का इस्तेमाल करूंगा। मैं कंपनी में अपना योगदान देने के लिए तैयार हूं।
26 के आकाश और ईशा अंबानी
ईशा और आकाश अंबानी मुकेश-नीता अंबानी के जुड़वा बच्चे हैं। आकाश, ईशा से बड़े हैं। ये दोनों अपने पिता की कंपनी में दो साल पहले ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हो चुके हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: