
भारतीय मूल के स्टूडेंट्स ने अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस से अमेरिका में धमाल मचा दिया. मौका था सालाना 17th ‘सीमेंस मैथ, साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉम्पिटीशन’ का. इसमें भारतीय मूल की दो जुड़वां बहने अध्या और श्रिया बीसम के अलावा विनीत इदुपुगन्ति ने एक लाख डॉलर (करीब 67 लाख रुपये) की स्कॉलरशिप अपने नाम की. अध्या और श्रिया बीसम को उनके मेडिकल प्रोजेक्ट्स के लिए ये स्कॉलरशिप दी गई है.


0 comments: