आजकल शादियों मे ढ़ोल के साथ-साथ आतिशबाजीयों का प्रदर्शन करना हमारा रिवाज बन गया है। लेकिन यहां तक ठीक था बात तो तब बिगड़ी जब लोग शादी में अपनी शक्ती का प्रदर्शन करने लगे मेरा मतलब शादियों में बंदूक से हवा मे फायरिंग करना।

आजकल की शादियों में नाच गाने के साथ आपको हवा लहराती हुई लंबी नाली वाली बंदूक दिख जायेगी, जिनको लोग अपने हाथों में थमा कर नाचते हैं जिससे उनको लगता है कि दुनिया के सामने उनकी शक्ती का प्रदर्शन हो रहा है। लेकिन नशे में चूर उन लोगों को ये पता नही होता कि बंदूक कोई बच्चों के खेलने की चीज नहीं होती है।

0 comments: