
सीमा पार बैठे दुश्मनों की अब खैर नहीं, भारतीय तटरक्षक बल ने अपनी सेना में अत्याधुनिक स्वदेशी प्रणाली विकसित की है। अब दुश्मन हम पर आंख उठाकर नहीं देख सकते। सरकार ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए 6 स्वदेशी बहुउद्देशीय निगरानी विमानों और सेना के लिए डेढ़ हजार परमाणु , जैव और रासायनिक रक्षा प्रणालियों सहित 7100 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को आज मंजूरी दे दी।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इसके साथ ही सेना तथा वायु सेना के लिए अत्याधुनिक थ्री डी रडार और वायु सेना के लिए एक भारी परिवहन विमान सी -17 ग्लोबमास्टर की खरीद को भी मंजूरी दी गई। वायु सेना के पास पहले से ही दस ग्लोबमास्टर विमान हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार बैठक में बहुप्रतिक्षित रक्षा खरीद नीति के सामरिक भागीदार मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। इसके अलावा बैठक में मौजूदा रक्षा परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई।

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: