loading...

"हमारे हाथ खुले हुए, और हौंसले से भरपूर, एकसाथ चीन-पाक से निपट सकते है" : बिपिन रावत




भारत के नए थलसेना प्रमुख बीपी रावत ने प्रेस वार्ता में बड़ा बयान दिया है 
बिपिन रावत 31 दिसम्बर को रिटायर हुए दलबीर सिंह सुहाग की जगह मोदी सरकार द्वारा बनाये गए नए थलसेना प्रमुख है 

जनरल रावत में प्रेस वार्ता में कहा की, भारतीय सेना पहले से अधिक सक्षम है, और हमारे पास हर तरह के साजो सामान अब है, जिनका हम इस्तेमाल अपने मन मुताबिक कर सकते है 

बिपिन रावत ने बताया की, भारतीय सेना के हाथ अब पूरी तरह खुले हुए है, और सेना अपने मुताबिक ही कारवाही करती है, उसकी इज़ाज़त नहीं लेनी पड़ती बस रिपोर्ट देनी पड़ती है 
बिपिन रावत ने ये भी कहा की, भारतीय सेना अब इतनी सक्षम हो चुकी है की, एक साथ चीन तथा पाकिस्तान से निपट सकती है और किसी के मदद की जरुरत भी नहीं पड़ेगी 

बता दें की 2014 में नरेन्द्र मोदी सरकार के आने के बाद म्यांमार में भारतीय सेना आतंकियों को ख़त्म करने घुसी थी, उसकी कमान भी बिपिन रावत ने ही संभाली थी 
बिपिन रावत गुर्रिला युद्ध में एक्सपर्ट माने जाते है, और इसी कारण मोदी सरकार ने इनको थलसेना प्रमुख नियुक्त किया 

नरेन्द्र मोदी सरकार पहले ही साफ़ कर चुकी है, की सेना को अब कारवाही के लिए बार बार इज़ाज़त लेने की जरुरत नहीं है, सरकार को सेना पर भरोसा है और सेना कारवाही के लिए स्वतंत्र है 

loading...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: