
‘बिग बॉस’ के एक्स-कंटेस्टेंट्स किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने शादी कर ली है। शुक्रवार को उनकी वेडिंग सेरेमनी मुंबई में हुई। शादी के बाद दोनों ने एक रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें युविका चौधरी, मंदाना करीमी, दीपशिखा नागपाल, प्रिंस नरूला, विकास भल्ला, साहिल आनंद और करण मेहरा सहित ‘बिग बॉस’ कुछ और एक्स-कंटेस्टेंट्स भी नजर आए। ‘बिग बॉस’ के एक्स-कंटेस्टेंट्स के अलावा, ‘देवों के देव महादेव’ की पार्वती उर्फ पूजा बनर्जी, रवि दुबे-सरगुन मेहता, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, करण वाही, विवियन दसेना, वाहबिज दोराबजी, सुरभि ज्योति, ऋत्विक धंजानी-आशा नेगी, रिद्धि डोगरा-राकेश वशिष्ठ और विनय पाठक सहित टीवी इंडस्ट्री के दूसरे सेलेब्स भी सुयश और किश्वर को बधाई देने पहुंचे। सुरभि ज्योति, सुयश राय, किश्वर मर्चेंट और पूजा बनर्जी।

किश्वर(क्रिस्चियन) और सुयश (हिंदू) दोनों अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उन्होंने सिंपल कोर्ट मैरिज के बाद ग्रांड रिसेप्शन देने की प्लानिंग की। इस बारे में किश्वर ने कहा था, “हमने कोर्ट मैरिज चुना, क्योंकि सुयश पंजाबी और मैं मुस्लिम हूं। अलग-अलग सेरेमनी रखने की जगह, हमने सिंपल शादी का आइडिया अपनाया। दोनों इस डिसिजन से खुश हैं।” ‘SuKish’ के नाम से पॉपुलर यह जोड़ी 6 साल डेटिंग के बाद फाइनली शादी के बंधन में बंध गई है। पॉपुलर टीवी सीरियल ‘प्यार की यह एक कहानी’ (2010-2011) के सेट पर इनकी पहली मुलाकात हुई थी। चार महीने तक एक-दूसरे को समझने के बाद वे रिलेशन में आए। 2014 में वे ‘खुशनुमा’ नाम के वीडियो में साथ दिखाई दिए थे। ‘बिग बॉस 9’ में भी दोनों साथ पहुंचे थे, लेकिन इविक्शन पहले सुयश का हुआ और करीब दो सप्ताह बाद किश्वर भी बाहर हो गई थीं। बता दें कि किश्वर उम्र में सुयश से 8 साल बड़ी हैं।

0 comments: