loading...

तो इसलिए kiss के वक्त बंद हो जाती हैं आंखें...




अक्सर हम खुद महसूस करते हैं कि जब हम अपने किसी खास को 'किस' करते हैं, तो आंखें बंद हो जाती हैं। इसके पीछे की वजह शायद ही कोई जानता हो। पर अब शोधकर्ताओं ने इसके पीछे की वजह पकड़ ली है। जी हां, चुंबन यानि ‘किस’ करते समय हमारी आंखों के बंद होने के पीछे की वैज्ञानिक वजह का पता चल चुका है।






लंदन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की टीम ने इसपर लंबे समय तक शोध किया। शोध के दौरान पता चला कि जब हम चुंबन यानि किस कर रहे होते हैं, तो असल में सबकुछ भुला चुके होते हैं। शोध के मुताबिक चुंबन के वक्त कुछ याद नहीं रहता है? आखिर याद करना भी कौन चाहता है! उस समय हर इंसान सिर्फ महसूस कर रहा होता हैं।

इन लड़कियो का विडियो देख हर कोई दंग रह जायेगा
विडियो एकांत मे देखै। 





शोधकर्ताओं का दावा है कि लोग अलग अलग काम करते समय अलग अलग चीजें सोचते हैं। पर जब समय ‘किस’ का होता है, तो बकायदा दिमाग काम करना बंद कर देता है। पर ये शर्त सिर्फ ‘लिप किस’ तक ही सीमित है। वैसे भी, हाथों को चूमते वक्त आंखों के बंद या खुले होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: