
छोटे-छोट बच्चें हो या फिर बड़े झूठ हर कोई बोलता है। बस फर्क इतना है कि बच्चे बड़ी मासूमियत के साथ झूठ बोलते हैं जो बड़ों को अच्छी लगती हैं और बड़े मासूमों की भलाई के लिये झूठ बोलते हैं। और ऐसे ये झूठ बोलना कुछ रिवाज सो हो गया है। और इस रिवाज के चलते कुछ झूठ ऐसे हैं जो हमारे देशवासियों के लिये आम बात हो गई है। आज हम इसी टोपिक पर चर्चा करने वाले हैं। जिस में हम ऐसे कुछ फेमस झूठों के बारे में बतायेंगे जो हर भारतीय बड़ी आसानी से बोल देता है। इतना ही नहीं ये झूठ इतने फेमस है कि हर किसी को पता होता है कि ये झूठ बोल रहा है लेकिन फिर भी लोग इस को बड़ी शान से बोलते हैं आईये जानते हैं कुछ ऐसे मुख्या झूठों के बारे में…
ये है फेयरनेस का कमाल जो हर आदमी को बनाती है सफल…
इसका मतलब टैलेंट का कोई जरूरत नहीं होती अगर मुंह चिकना हो तो क्या कोई डॉक्टर या साइंटिस्ट बन सकता है भाई?

इस देश का कुछ नही हो सकता…
कमाल की बात तो ये हैं के लोग इस देश मे रहकर खुद को सब मंत्री समझने लग जाते हैं और अक्सर देश में कमियां निकालते हुऐ लेक्चर झाड़ते है और कहते हैं कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता।

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: