loading...

नन्हीं उम्र में पढ़ चुकी हैं 1000 किताबें! उम्र जानकर रह जायेगे हेरान.....

जर्जिया की रहने वाली चार साल की डाालिया के बारे में जानकर आपको अपने कानों पर विश्वास नही होगा। आप कभी कल्पना भी नही कर पाएंगे की कभी ऐसा भी हो सकता है। दरअसल चार साल की डाालिया इतनी छोटी सी उम्र में ही 1000 से अधिक किताबें पढ़ चुकी है उसकी इसी काबिलियत पर उसे दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी 'यूएस लाइब्रेरी ऑफ कॉग्रेस' में एक दिन के लिए लाइब्रेरियन बनाया गया। 
डाालिया ने वहां की लाइब्रेरियन कार्ला हेडन के साथ मिलकर उस लाइब्रेरी में एक दिन का कार्यभार संभाला। मीटिंग्स की, लाइब्रेरी स्टाफ से भी मिली और लाइब्रेरी का जायजा लिया। नन्ही सी डालिया ने लाइब्रेरी में एक व्हाइट बोर्ड लगाने का सुझाव भी दिया जिससे बच्चे वहां पर लिखने का अभ्यास कर सकें। डालिया अभी तक 1000 से भी अधिक किताबें पढ़ चुकी है।
कर्ला ने डालिया के साथ अपनी फोटो ट्वीट की और लिखा, एक दिन की लाइब्रेरियन डालिया के साथ काम करना काफी मजेदार रहा। डालिया के मां के अनुसार डालिया जब 2 साल की थी तभी उसने अपनी पहली किताब पढ़ ली थी। फिर उसकी मां ने उसे ऐसी जगह एडमिशन दिलवाया जहां बच्चों को किताबें पढऩे के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जब डालिया की मां ने 'लाइब्रेरी ऑफ कॉग्रेस ' को डालिया के बारे में लिखा तो लाइब्रेरी ने डालिया के पूरे परिवार को लाइब्रेरी बुलाकर डालिया को एक दिन का लाइब्रेरियन बनाने का प्रस्ताव दिया।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: