
नई दिल्ली। मां बनने का सुख जितना अद्भुत होता है उस समय होने वाला दर्द उतना ही पीड़दायक। मां बनने के समय हर महिला को प्रसव के दौरान होने वाले दर्द से जरूर दो-चार होना पड़ता है। लेकिन ब्रिटेन के डार्बेशायर में रहने वाली 23 साल की एलीस पायने को इस दर्द का आभास भी नहीं हुआ क्योंकि वे नींद में ही मां बन गईं । जब उनकी नींद खुली तब तक वे मां बन चुकी थीं।

द सन की खबर के मुताबिक, पेशे से निजी ट्यूटर एलीस को बीते साल 18 दिसंबर को रॉयल डर्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उसकी जांच की लेकिन इसी दौरान एक गलती हो गई। डॉक्टरों की मशीन (कॉन्ट्रेक्शन मॉनिटर) गर्भ में संकुचन का सही अंदाजा नहीं लगा पाई, जिससे यह मालूम नहीं हुआ कि जन्म में अभी कितना समय बाकी है।

इसके बाद डॉक्टरों ने उसे कुछ दवाएं दी ताकि एलीस कुछ घंटों की झपकी ले सके। यहीं पर गड़बड़ हो गई। दवा लेने के 30 मिनट बाद ही उसका शरीर प्रसव के लिए तैयार हो गया। कुछ देर के लिए तो डॉक्टर भी डर गए थे। उन्हें चिंता थी कि यदि एलीस की नींद गहरी हुई कहीं हालात खराब न हो जाए। जब तक एलीस को डॉक्टर जगाने में सफल होते तब तक एलीस का बेटा फिलिप दुनिया में आ चुका था। एलीस ने बताया कि उन्हें कुछ भी महसूस नहीं हुआ। उन्होंने कहा “मैं जब बीच में कुछ समय के लिए जागी तो नर्स ने मेरी गोद में मेरे बेटे को दिया।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: