पूर्व पोर्नस्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियॉन ने हाल ही में अपनी सेक्स लाइफ से जुड़ा एक चोकाने वाला खुलासा किया है. जिसमे उन्होंने कहा है की एक बार उनके पिता ने उन्हें आपत्तिजनक हालात में पकड़ा था. सनी के अनुसार, ये उनकी लाइफ का सबसे शॉकिंग इंसिडेंट था.
यूट्यूब चैनल 'Hanee Chavan' को दिए गए इंटरव्यू में सनी ने बताया, 'बात तब की है जब हम लोग मिशिगन से कैलिफोर्निया शिफ्ट हो रहे थे. इस दौरान में एक HOT लड़के को डेट कर रही थी. वह रोजाना मुझे अपने हाथो से लव लेटर लिख कर देता था. सब बिलकुल ठीक चल रहा था. इस बीच एक दिन में हॉल के कोने में उस लड़के की गोद में बैठ कर इंटिमेट हो रही थी. तभी मेरे पिता वहाँ आ गए थे. उन्होंने हमे रंगे हाथो आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था.'
बता दे की सनी 16 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो चुकी है. सनी लियॉन का जन्म 13 मई, 1981 को सर्निया ओंटारियो, कनाडा में हुआ था. उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है. पोर्न इंडस्ट्री ज्वाइन करने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल कर सनी रख लिया था.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: