नई दिल्ली: राहुल बाबा के अनुसार उनका संसद भवन में केवल बोलना भर भूकम्प लाने के लिए काफ़ी था, परंतु उनके खर्राटों में भी वही शक्ति है, ये बात किसी को ज्ञात नहीं थी। कल ज़ीरो ऑवर्स के दौरान जब राहुल बाबा अपने सेलफ़ोन पर डोरेमोन वाला गेम खेलते-खेलते थक गए तो उन्हें झपकी लग गयी। उस झपकी के दौरान उन्होंने हल्के से खर्राटे ले लिये।

बस फिर क्या था! उनके उन हल्के से खर्राटों से पूरी पार्लियामेंट हिल गयी। कांग्रेसी बेंच वाला तो पूरा सेक्शन ही दहल गया। ठीक उसी समय पूरे उत्तर भारत में भी भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। पूर्व फ्री-स्टाइल मुक्केबाज़ और जाने माने पत्रकार शांतिदीप जगहँसाई ने इस मामले में राहुल बाबा की जमकर तारीफ़ की।

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: