loading...

देखिये यह है दुनिया की सबसे ग्लैमरस लेडी पुलिस जिसका हर कोई है दीवाना.....

नई दिल्ली। आम तौर पर लोग कोशिश करते हैं कि पुलिस वालों से पाला न पड़े। उनसे जितना बचा जाए उतना अच्छा है।
अगर आप अपराध की दुनिया के हैं तो आपकी केवल एक चाहत रहेगी कि पुलिस से पाला न पड़ जाए। अपराधी हमेशा पुलिस के आस पास भटकने की भी नहीं सोचते।
लेकिन क्या आप एक ऐसे पुलिस ऑफिसर के बारे में जानते हैं जिससे अपराधी खुद आकर अरेस्ट करने के लिए कहते हैं। कई तो ऐसे हैं जो इंतजार करते हैं कि वहीं अधिकारी अरेस्ट करे। जबतक वो अरेस्ट करने नहीं आए तबतक ये लोग अपनी जान बचाते रहते हैं। 
लेकिन जैसे ही उस अधिकारी के अरेस्ट करने की बारी आती है सब अपराधी अपने आप को उसके हाथों में सौंप देते हैं। जी हां, ये बिल्कुल सत्य है। अमरीका के न्यूयॉर्क में लोकल पुलिस अधिकारी के पद पर तैनात सामंथा सेपुल्वेडा के साथ ऐसा ही होता है।
सामंथा सेपुल्वेडा न्यूयॉर्क में लोकल पुलिस अधिकारी के तौर पर तैनात है। सामंथा के पास अपराधी आकर अरेस्ट करने की गुहार लगाते है और डेट पर जाने के लिए निवेदन भी करते हैं। सामंथा सेपुल्वेडा, 32 साल की हैं। उन्होंने 2010 में पुलिस की नौकरी ज्वॉइन की थी।
सामंथा पुलिस अधिकारी तो है ही, इसके साथ ही वो अंडरगार्मेंट्स वेयर की कंपनी के लिए मॉडलिंग भी करती है। ये उनका पार्ट टाइम जॉब है। पुलिस के नौकरी के बाद सामंथा अपने इस काम को करती है।
सामंथा बहुत ही खूबसूरत है। वो अपने आप को फिट रखने की पूरी कोशिश करती है। सामंथा अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान देने के साथ-साथ लोगों को भी फिट रहने के लिए कहती रहती हैं।
सोशल मीडिया पर भी सामंथा के बहुत चाहने वाले है। सामंथा अपने फोटो हमेशा इंस्टाग्राम पर शेयर किया करती है। इंस्टाग्राम पर सामंथा के 11 लाख फॉलोवर्स है।
न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में रहने वाली सामंथा 7 सालों से फ्रीपोर्ट में पुलिस ऑफिसर हैं। 32 साल की इस पुलिस ऑफिसर का कहना है कि ऐसे कई क्रिमिनल्स हैं, जो खुद आकर उनसे अरेस्ट होते हैं। कई क्रिमिनल्स तो उन्हें डेट के लिए भी पूछ चुके हैं।
पिछले 4 सालों से सामंथा एक अंडरगारमेंट कंपनी के लिए मॉडलिंग कर रही हैं। मॉडलिंग के जरिए पिछले साल उन्होंने लगभग 1 करोड़ रुपए कमाए थे। जब सामंथा ड्यूटी पर नहीं होती हैं, तो बीच पर बिकिनी पहनकर चिल करती हैं।
सामंथा अपनी हॉट बिकिनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इस सेक्सी पुलिस ऑफिसर के इंस्टाग्राम पर करीब 11 लाख फॉलोवर्स हैं। इतना ही नहीं, क्रिमिनल्स सामंथा से कभी भी अरेस्ट होने के लिए भी तैयार होते हैं।
सामंथा के मुताबिक, जब वो ड्यूटी पर होती हैं, तो काफी प्रोफेशनल रहती हैं। अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए सामंथा ने बताया कि उनके मॉडलिंग करने की वजह से कई लोगों को उनसे प्रॉब्लम भी होती है, लेकिन इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
सामंथा पुलिस की नौकरी के बाद मॉडलिंग करती हैं। सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय है सामंथा। सामंथा अपने फिटनेस का बहुत ही ख्याल रखती है। इस पुलिस अधिकारी को इंस्टाग्राम पर 11 लाख लोग करते हैं फॉलो
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: