loading...

आप भी हो जाएगे हैरान यह जानकर की कुत्ता सूंघकर बता देगा आपके फोन में एडल्ट फिल्म है या नहीं!...


नई दिल्ली। कुत्ता दुनिया के सबसे पालतू जानवर माना जाता हैं कहा जाता है कि कुत्ता एक ऐसा प्राणी होता है जो मरते दम तक अपने मालिक का साथ देता है। इसकी नाक बहुत तेज होती है, जो सूंघकर बड़ी-बड़ी जानकारी दे देता है, पुलिस औऱ मिल्ट्री भी कुत्तों को अपने साथ रखती हैं, क्योंकी उनको एक स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है। जिसके बाद कुत्ते बम, हथियार औऱ ड्रग्स को सूंघकर बता देते हैं, लेकिन इतना जो आज हम आपको बताने वाले हैं उसे जानकर आप भी चिंता में पड़ सकते हैं क्योंकी कुत्ते फोन को सूंघकर बता देंगे कि आपने एडल्ट फिल्में कहां छिपा रखी हैं, जी हाँ ये सच है, आईये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं...

अमेरिका मे दी जा रही है स्पैशल ट्रेनिंग...


आपको बता कि अमेरीका में ब्लैक लेबराडॉर कुत्तो को एक स्पैशल ट्रेनिंग दी जा रही हैं जिससे वे आपके फोन और लैपटॉप को सूंघकर उसमें एडल्ट फिल्में है या नहीं ये बता सकते हैं।

इलेक्ट्रोनिक डिवाइस सूंघने की ट्रेनिंग...



मेरिका के उटाह में वेबर काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने ब्लैक लेबराडर को इलैक्ट्रौनिक डिवाइस सूंघने के लिये ट्रेन किया है जिससे वे सूंघकर बता सकते हैं कि एडल्ट फिल्में फोन या लैपटॉप के किस हार्ड ड्राइव में रखी गई है।

कुत्ते का नाम है यू आर एल...



अमेरीका में इस जिस कुत्ते को ये स्पैशल ट्रेनिंग मिली है उसका नाम यू आर एल रखा गया है। उसके काम को देखकर ही उसका नाम रखा गया है 16 महिने का ये कुत्ता मोबाईल और लैपटॉप समेत अन्य इलैक्ट्रोनिक स्टोरेज डिवाइसेज को सूंघकर भी उनमें रखी सामग्री को बता सकता है।

कैसे सूंघकर पता करता है य़ू आर एल...


दरअसल इलैक्ट्रोनिक मीडिया सेटोरेज में होने वाले केमिकल को सूंघकर ये कुत्ता उसमे रखें कंटेंट को बता देता है। इतना ही नहीं वह सूंघकर किस हार्ड ड्राइव में एडल्ट फिल्म हैं ये भी बता देता है।

6 महिने की मिली ट्रेनिंग...


यू आर एल को मीडिया स्टोरेज डिवाइस सूंघने के लिये 6 महिने की ट्रेनिंग करनी पड़ी है 6 महिने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद कईं टेस्ट पास करके यू आर एल को सर्टीफाइड घोषित किया गया।

लेफ्टीनेंट का कहना है कि...


डिपार्टमेंट के लेफ्टीनेंट लेन ने कहा कि इस बात को जानकर हर कोई हैरान हो जाता है कि एक कुत्ता मोबाईल औऱ लैपटॉप को सूंघकर ये कैसे पता कर लेता है कि उसकी हार्ड ड्राइव में क्या सामग्री रखी है।

दुनिया के 9 कुत्तो में से एक है यू आर एल...


सूंघ कर मीडिया स्टोरेज बताने वाला कुत्ता सिर्फ यू आर एल ही नही है, ऐसा करने वाले दुनिया के 9 कुत्तों में से एक है। बता दें की स्पैशल ट्रेनिंग के बाद इस कुत्ते नें मीडिया स्टोरेज को सूंघने का तरीका सीखा है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: