
रैंप पर चल रही मॉडल अपने हुस्न का जलवा दिखाती हुई और मटकती हुई चलत है लेकिन कईं बार कुछ ऐसा हो जाता है कि उसका मटकना उसके लिये थोड़ा भारी पड़ जाता है। आपको पता ही होगा बड़े-बड़े शहरों में रैंप वॉक होते ही रहते हैं। और रैंप पर सुंदर-सुंदर मॉडल्स चलती हैं पर शायद बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वहां पर चलना इतना आसान नहीं होता। चिकने फर्श पर हाई हील्स के साथ वो भी कैटवॉक में चलना इतना आसान नहीं होता और कईं मॉडल्स को इसका खामियाजा भुगतना भी पड़ जाता है हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमे एक मॉडल अपने स्टाइल्स से चलने में इतनी मग्न थी की अपने चाल का तालमेल नहीं रख पाई और कैमरे के सामने उप्स मूमेंट का शिकार हो गई…
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: