
कटरा (जम्मू)।ये है हिमालय की दो चोटियों के बीच बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज। उधमपुर से बारामुला कश्मीर रेल लाइन पर चिनाब नदी पर यह ब्रिज बन रहा है। इससे कश्मीर देश के अन्य हिस्से से 12 महीने जुड़ा रहेगा। नदी तल से इसकी ऊंचाई 359 मीटर और लंबाई 1.315 किमी है। बता दें कि कुतुबमीनार की ऊंचाई मात्र 73 मीटर है। मतलब चार कुतुबमीनार भी इसकी ऊंचाई नहीं छू सकते।
25 हजार टन स्टील से बन रहा है ब्रिज...
1200 करोड़ रु. की लागत वाले ब्रिज का काम 2004 में शुरू हुआ था। अगस्त 2018 में चालू करने का लक्ष्य है। ब्रिज को आर्क आकार में बनाया जा रहा है। इसके मुख्य आर्क को दो केबल्स क्रेन के जरिए नदी के दोनों किनारों पर जोड़ा जाएगा। पुल में कुल 17 स्टील पिलर लगाए जा रहे हैं, जिसमें सबसे लंबे पिलर की ऊंचाई 133 मीटर होगी। ब्रिज के निर्माण में 25 हजार टन स्टील यूज किया जा रहा है। कई भारी सामान हेलिकॉप्टर द्वारा इस जगह पहुंचाए गए हैं। पूरा प्रोजेक्ट कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन संभाल रहा है।
हवा के तेज बहाव ने रोका था प्रोजेक्ट -
पुल का निर्माण 2002 में शुरू किया गया था, लेकिन हवा के तेज बहाव के चलते 2008 में प्रोजेक्ट रोक दिया गया था। एक अनुमान के मुताबिक पुल पर ट्रैवल करने वालों को 250 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा का सामना करना पड़ेगा। इस पुल को बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: