loading...

बिग बॉस की दमदार आवाज के पीछे जो शख्स है वो कौन है?...

  

‘बिग बॉस’ टेलीविज़न का एक बेहद लोकप्रिय रियलिटी शो है जिसे सलमान खान होस्ट करते हैं। जो लोग ‘बिग बॉस’ देखते हैं वो बिग बॉस के घर में गूंजने वाली एक दमदार आवाज से जरूर परिचित होंगे जो कुछ यूँ शुरू होती है “बिग बॉस चाहते हैं कि ….”.
इस आवाज को सुनते ही घर के सदस्यों के साथ-साथ दर्शकों के कान खड़े हो जाते हैं कि न जाने अब बिग बॉस क्या हुक्म सुनाने वाले हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये बिग बॉस हैं कौन ? आखिर ये दमदार आवाज किसकी है ? तो चलिए हाल ही में इस राज़ से पर्दा उठ गया है और अब आप जान जायेंगे कि आखिर बिग बॉस के घर में गूंजने वाली उस दमदार आवाज के पीछे है कौन ?
ये हैं जाने माने वाइस ओवर आर्टिस्ट अतुल कपूर, जो अपनी आवाज में बिग बॉस के हुक्म सुनाते हैं। ये भी बताया जा रहा है कि अतुल कपूर बिग बॉस के घर में ही एक गुप्त कमरे में रहते हैं और घर के हर सदस्य की गतिविधियों पर नजर भी रखते हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: