
नई दिल्ली।  आज हम आप के लिए एक ऐसी खबर लेकर आये है जिसे पढ़ने के बाद लड़कियों को सतर्क होने बहुत जरुरी है, एक सोशल साइट के माध्यम से दोस्ती करने का खामियाजा एक युवती को महंगा पड़ गया। मामला ये है की युवक ने सोशल साइट पर महिला से दोस्ती कर एक फ्लैट पर बुलाया। इसके बाद उसके साथ रेप किया।
और रेप करने के बाद उसे जो किया उसे जान कर हिल जायेगे , महिला का आरोप है कि युवक ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। इसी के बल पर वह उसे चुप रहने की धमकी दे रहा था।महिला से रेप की यह वारदात फरीदाबाद के सेक्टर-46 में हुई है। 
और तो और युवक  के द्वारा लगातार ब्लैकमेल किए जाने से परेशान युवती ने अब इसकी शिकायत सूरजकुंड थाने में कर दी है। और पुलिस ने सोमवार रात आरोपी युवक निशांत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी है।
पुलिस का मानना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आरोपी के खिलाफ कानुनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हमारे आप से यही निवेदन है की सोशल साइट पे अनजान से कभी दोस्ती ना करे और  ऐसी हरकते यदि आप के साथ कोई करता है तो डरे नही उस के सुचना पुलिस को दे या हमे बताये  BRAIN REMIND आप के साथ है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: