loading...

OMG :सड़कों पर "टॉपलेस" होकर क्यों घूम रही थी ये लड़की और लोगो ने क्या देखा जानिए ....


नई दिल्ली।  लंदन के सबसे व्यस्त सड़कों में से एक केंसिंग्टन हाई स्ट्रीट में लगभग 10 मिनट तक एक मॉडल टॉपलेस होकर घूमती रही। पहली नजर में तो लोगों को समझ ही नहीं आया कि उसने जीन्स के ऊपर कुछ पहन रखा है या नहीं । 


इस एक्सपेरिमेंट का हिस्सा रहीं खूबसूरत मॉडल केली ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि शुरुआत में उन्हें काफी बुरा लग रहा था। उन्हें खुद में अहसास था कि वो सड़क पर लोगों के बीच न्यूड होकर घूम रही हैं। उसके बाद जब लोग उन्हें घूरकर देखने लग रहे थे, तब उन्हें काफी अजीब लग रहा था।


बॉडी पेंट आर्टिस्ट सराह एटवेल ने लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद इस मॉडल की बॉडी पर ये टॉप पेंट किया था। इसके बाद लगभग 10 मिनट के लिए मॉडल केली क्लेन ने सड़क पर न्यूड वॉक किया। दरअसल, इस एक्सपेरिमेंट के तहत सराह बॉडी पेंट कर केली को सड़क पर घुमा कर ये देखना चाहती थी कि कितने लोग उन्हें नोटिस करते हैं। 10 मिनट के टाइम पीरियड में लगभग 19 लोगों ने नोटिस किया कि केलि ने टॉप नहीं पहना है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: