टी.वी. का मशहूर शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी और अनिता भाभी के अलावा, दूसरी फीमेल स्टार्स भी काफी पॉपुलर हो रही हैं। आज हम आपको गुलफाम कली के बारे में बताएंगे, जो इस शो में कोठेवाली का रोल कर रहीं हैं। गुगुलफाम कली का असली नाम फाल्गुनी राजाणी हैं।

बता दें कि फाल्गुनी राजाणी MBA करने के बाद थिएटर से जुड़ीं थी। फाल्गुनी ने बताया कि वह हीरोइन बनने वाली अपने परिवार की पहली लड़की हैं।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2005 में एक गुजराती फिल्म 'गुज्जूभाई' से की थी। उसके बाद उन्होंने एक-दो मराठी फिल्मों में भी काम किया। वह टी.वी. शो 'बड़ी दूर से आए हैं' में इला मौसी के रोल में भी नजर आईं थी।


वह जल्द ही किसी बॉलीवुड फिल्म में दिख सकती हैं। फाल्गुनी लाइमलाइट में बने रहने के लिए आए दिन ग्लैमरस फोटो शूट करवाती रहती हैंं।

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: