
एक बेहद सनसनीख़ेज़ घटना कर्म के तहत शिव सेना के एक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि उसने संसद की पार्किंग में वीरवार को AIMIM MP Asaduddin Owaisi को थप्पड़ मारा था ।
बता दें कि Zee 24 Taas के रिपोर्टर ने अनुसार एक आदमी जिसका नाम गोरख गोपाल ख़र्जल उसका दावा है कि उसने ओवैसी को थप्पड़ मारा है , ये आदमी नासिक के MP हेमंत गोडसे का क़रीबी बताया जा रहा है ।
आख़िर शिव सेना कार्यकर्ता और ओवैसी के बीच क्या हुआ था ?
महाराष्ट्र के रहने वाले शिव सेना नेता/ कार्यकर्ता गोपाल के अनुसार वो दिल्ली घूमने आया था और उसकी इच्छा संसद की करवाई देखने की थी , उसने बताया कि जब उसने बाहर ओवैसी को देखा तो उनसे पूछा – आप इतने ज़हरीले बयान क्यूँ देते हो जिनसे माहोल ख़राब होता हो ?
इसी बात पर दोनो में बहस शुरू हो गयी और दोनो तरफ़ से ये बहस गरम होती गयी , जब बहस बहुत बढ़ गयी तो गोपाल गोरख ने ओवैसी को करारा थप्पड़ जड़ दिया । गोरख गोपाल ने ये भी कहा कि उसे ओवैसी को थप्पड़ मारने का कोई पछतावा नहीं है ।
गोरख गोपाल ने ये भी दावा किया है कि इस सारी घटना की रिकोर्डिंग संसद भवन के CCTV कैमरे में हुई है आप चाहे तो देख सकते हैं ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: