
कांग्रेस तो खुद डूबी और कांग्रेस को जो उभारने निकले थे यानि प्रशांत किशोर वो भी डूब गए है क्योंकि कांग्रेस ने प्रशांत किशोर का पैमेंट रोक दिया है
जी हां, कांग्रेस ने यूपी चुनावों से पहले चुनावी कार्यों के लिए प्रशांत किशोर और उनकी टीम को HIRE किया था
प्रशांत किशोर इस से पहले नितीश कुमार का प्रचार बिहार में कर रहे थे
जहाँ नितीश कुमार को सफलता मिली थी
तक़रीबन 1 साल से ही प्रशांत किशोर कांग्रेस का यूपी में काम कर रहे थे
चुनावी जुमले तैयार करना, पोस्टर बैनर का डिजाईन बनवाना, नारे बनवाना, राहुल गाँधी के भाषण लिखना, और इसी तरह के कार्य प्रशांत किशोर और उनकी टीम कांग्रेस के लिए कर रही थी
फिर सपा के साथ कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया
तो प्रशांत किशोर और उनकी टीम सपा कांग्रेस दोनों के लिए काम करने लगी
अब चुनाव ख़त्म हो चुके है, और अब प्रशांत किशोर के करोडो रुपए की फीस कांग्रेस ने रोक दी है
अंदरूनी सूत्रों का कहना है की, प्रशांत किशोर और कांग्रेस यूपी प्रमुख राज बब्बर के बीच काफी नोक झोंक हो रही है
कांग्रेस ने प्रशांत किशोर की फीस रोक दी है, और देने तक से इनकार कर दिया है
कांग्रेस का कहना है की, चुनाव जीते ही नहीं तो पैसा देने के लिए कहाँ से लाएंगे
और इस तरह कांग्रेस तो डूबी ही, प्रशांत किशोर को भी कांग्रेस का साथ देना महंगा पड़ गया, चूँकि प्रशांत किशोर को एडवांस में केवल 25% की पेमेंट की गयी थी, बाकि 75% अटक गया, और कदाचित मिले भी नहीं
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: