loading...

जानिए : मेष राशि के व्यक्ति का स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में....

Image result for मेष


इस राशि चिह्न के तहत जन्में व्यक्ति जीवन की नई उर्जा से भरे हुए रहते हैं। आवेगी, त्वरित और आत्मकेन्द्रित होते हैं। राशि चक्र की प्रथम राशि होने की वजह से ये शिशु की तरह मासूम होते हैं। इनका प्रतीक मेढ़ा होता हैं जो निडर और साहसी होता हैं।ये अपना जीवन अपनी शर्तों पर जीना चाहते हैं। और अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करना चाहते हैं।

सत्य तो यह है कि ये अति उत्साह से भरे हुए रहते हैं और जो लक्ष्य निर्धारित कर लिया हैं उसे पाने के लिए कमर कस कर लग जाते हैं लेकिन ये जिस उत्साह से कार्य का आरंभ करते हैं उस उत्साह को अंत तक नहीं बना कर रख पाते हैं और बहुत जल्दी अपनी रुचि खो देते हैं।लेकिन कार्य शुरू करने का इनमें इतना जोश होता हैं कि जंहा फ़रिश्ते भी कार्य शुरु करने से डरते हैं ये प्रसन्न्ता से उस काम को हाथ में ले लेते हैं।

ये हर चीज की प्रतिक्रिया शारीरिक रुप से देना चाहते हैं जो कभी कभी अहसहनीय और प्रभावी हो जाता हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि ये अपनी निराशा और गुस्सा जल्दी ही भूल जाते हैं और फ़िर से एक मासूम बच्चे की तरह व्यवहार करने लगते हैं। ये भावुक होते हैं इसलिए ये हर चीज की शक्तिशाली प्रतिक्रिया देतें हैं लेकिन इनका मकसद गलत नहीं होता हैं। इनकी मासूमियत लोगो को आकर्षित करती हैं पर इनकी अधीरता और आवेगीपन लोगो को विकर्षित भी करती हैं।

ये करिश्माई,साहसी और दोस्ताना होते हैं। यदि ये धीरज रखना और कूटनीति सीख लें तो ये अनोखे नेता बन सकते हैं। यदि किसी कार्य या प्रोजेक्ट पर लंबे समय तक कार्य करना हो तो ये असफ़ल हो जाते हैं क्योंकि ये जल्द ही अपनी रुचि खो देते हैं। जो इनके कैरियर के विकास में बाधा पंहुचा सकता हैं।

ये अपनी क्षमता से ज्यादा ग्रहण कर लेते हैं चाहे ये उसका उपयोग कर सकें या ना कर सकें। इन्हे अपना प्रदर्शन अच्छा बनाए रखने के लिए हमेशा दुसरों की प्रेरणा की जरुरत पड़ती हैं। यदि ये अच्छा नहीं कर पाते हैं तो दुसरों पर इल्जाम लगाते हैं कि उन्होने साथ नहीं दिया जबकि यह इनका केवल बहाना होता हैं।ये आलसीपन और अनिच्छा की वजह से अपना काम नहीं कर पाते हैं।

हालांकि ये शुरु में रोमाटिंक नहीं होते हैं पर बाद में ये अपने प्यार की अमरता महसूस करने लगते हैं। ये एक अच्छे साथी साबित होते हैं लेकिन ये अपने जीवन साथी से बहुत ज्यादा की उम्मीद लगा कर रखते हैं।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: