
मुंबई : अभिनेत्री से प्रोड्यूसर बनीं ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि उनकी होम प्रोडक्शन की अगली फिल्म ‘पैड मैन’ मासिक धर्म (पीरियड्स) के दौरान स्वच्छता के बारे में है और उनकी कोशिश है कि इस फिल्म को उपदेशक न बनाकर मनोरंजक बनाया जाए.
‘पैड मैन’ तमिलनाडु के सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगुनाथनम की कहानी है. मुरगनाथनम ने कम मूल्य वाले सैनिटरी नैपकीन की मशीन तैयार करके मासिक धर्म (पीरियड्स) की स्वच्छता की अवधारणा को भारत के ग्रामीण इलाकों में क्रांति की तरह फैलाया.
टिवंकल ने कहा कि वह फिल्म को मनोरंजक बनाने के लिए कुछ रचनात्मक छूट ले रही हैं.
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैंने जब इस किताब ‘दी लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ को लिखा तो उस दौरान भी मैंने इसे काल्पनिक बनाया. इसलिए फिल्म बनाने के दौरान हमलोग कुछ रचनात्मक छूट ले रहे हैं.’’ इस फिल्म में ट्विंकल के पति और अभिनेता अक्षय कुमार अरणाचलम मुरगनाथनम की भूमिका अदा कर रहे हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका इरादा अपने पिता राजेश खन्ना पर भी फिल्म बनाने का है तो ट्विंकल ने कहा ‘‘अभी मैंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा है.’’

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका इरादा अपने पिता राजेश खन्ना पर भी फिल्म बनाने का है तो ट्विंकल ने कहा ‘‘अभी मैंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा है.’’
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: