ये इलाहबाद के अखबार की कटिंग है
इलाहबाद के मुस्लिम इलाके में नगरनिगम ने कत्लखाने पर ताला जड़ दिया है, और वहां पुलिस फाॅर्स तैनात कर दी गयी है, इस कत्लखाने में रोजाना 3000 जानवरों का गैर क़ानूनी तरीके से कत्लेआम होता था
पिछली सरकारों का इस कत्लखाने को संरक्षण प्राप्त था
योगी राज की ये शुरुवात है, और सिर्फ इलाहबाद ही नहीं
प्रदेश के कई बड़े शहरों में कत्लखाने बंद कर दिए गए है, नगरनिगमो ने ताले जड़ दिए है और
पुलिस तैनात कर दी गयी है
कल ही योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के DGP को भी बदल दिया, और जावेद अहमद की जगह रजनीकांत मिश्रा को पद सौंप दिया
मेरठ में भी 3 बड़े कत्लखाने चल रहे थे, उसे बंद कर दिया गया है
और जिन नालों में जानवरों का खून बहता था, वो तमाम नाले सूख रहे है
बीजेपी ने चुनावी वादा किया था की, सरकार बनी तो कत्लखाने बंद कर दिए जायेंगे
प्रदेश भर में 126 बड़े कत्लखाने चल रहे है, जिसमे से तक़रीबन 20 बंद कर दिए गए है, और ये तो शुरुवात है
इसी हफ्ते में सारे कत्लखाने बंद कर दिए जायेंगे
तुष्टिकरण वाली सरकारों ने ये कत्लखाने खुलवाए हुए था, और खूब तुष्टिकरण चल रहा था
इलाहबाद में कत्लखाने बंद किये जाने से स्थानीय जिहादी नाराज चल रहे है, पर सरकार में अब योगी हैं
उन्हें फर्क पड़ता नहीं, चूँकि वोटबैंक की राजनीती अब पुरानी बात हुई
0 comments: