
उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुर्सी पर बैठते ही ज़बरदस्त एक्शन में दिख रहे हैं। लगातार बढ़िया कामों उन्होंने अब स्वच्छता अभियान को लेकर एक बड़ा फैसला किया है।
अब लग रहा है कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में कोई सरकार है, कुछ काम हो रहा है वरना पहले की सपाऔर बसपा सरकारों ने UP को एक बीमारु राज्य बना दिया था और लोगों का जीवन तो बदहाल हो ही गया था। बता दें कि इस नए फ़ैसले के तहत अब राज्य के हर थाने चौकी और पुलिस लाइन्स में स्वच्छता अभियान चलेगा ये ये अभियान हर शुक्रवार को चलाया जाएगा ।
इस अभियान की ख़ास बात ये है कि इसमें खुद पुलिसवाले अपने -अपने थाने-चौकियों की सफाई करेंगे । ग़ौरतलब है कि बीजेपी के संकल्प पत्र में सफाई को लेकर बड़ा अभियान चलाने की बात कही गई थी और योगी सरकार आते ही वादे पूरे करने में जुट गयी है
बता दें कि इस आदेश पर अमल होना भी शुरू हो गया है, ख़बर मिली है कि आज यूपी के मुरादाबाद में सुबह-सुबह वर्दी वालों के हाथ में झाड़ू देख शहर के सभी लोग ज़बरदस्त हैरानी में पड़ गए। ग़ौरतलब है कि जिले के सभी थाने में सुबह से ही पुलिस वाले साफ सफाई में जुटे हुए हैं। SSP मुरादाबाद ने सभी थाना अध्यक्ष को ये निर्देश दिए हैं, कि वो स्वच्छ भारत अभियान के तहत शपथ लेकर थाना परिसर में साफ़ सफ़ाई में श्रमदान करें और अपने आस पास सफ़ाई रखें ।
SSP मुरादाबाद के उसी कड़क देश की तामील करते हुए आज ज़िला मुरादाबाद के सभी थाना प्रभारियों ने शपथ लेकर अपने थाना परिसर की साफ़ सफ़ाई की ।
बताते चलें कि PM नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि स्वच्छ भारत अभियान चलाकर और स्वच्छता के द्वारा ही देश 2019 में बापू महात्मा गांधी को उनकी 150 वीं जयंती पर अपनी सर्वोत्तम श्रद्धांजलि दे सकता है। मोदी सरकार द्वारा दो अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन देश भर में राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था और अब यूपी में योगी सरकार ने थानों और चौकियों में ये अभियान चलाने का फैसला लेकर अभियान को आगे बढ़ाने की शुरूवात कर दी है ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: