
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही वरिष्ठ नेता एमएस कृष्णा ने कांग्रेस के प्रति अपने दिल का गुबार निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बड़े परिवर्तन की जरूरत है। पार्टी को नीचे से ऊपर तक फिर से खड़ा करने की जरूरत है, लेकिन इस ओर आलाकमान का ध्यान ही नहीं जा रहा है।
एसएम कृष्णा ने कहा कि कांग्रेस आज उस स्थिति में पहुंच गई है, जहां उसे बड़े बदलाव कर फिर खड़ा करने की जरूरत है। लेकिन इसको लेकर पार्टी की आलाकमान बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रही है। आज कांग्रेस के बड़े नेताओं और जमीनी स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं में कोई संपर्क नहीं है। ऐसे में पार्टी को आगे कैसे बढ़ सकती है।
ऐसा सुनने को मिल रहा है कि एसएम कृष्णा को भाजपा में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। लेकिन उन्होंने कहा, 'देखिए, मुझे किसी पद का लालच नहीं है। मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति ने बहुत प्रभावित किया है। मोदी सरकार ने जो नोटबंदी का फैसला किया, वो भी मुझे बेहद अच्छा लगा, मैं इसका समर्थक हूं। इसलिए मैं भाजपा के साथ जुड़ा हूं। मैंने पार्टी से किसी भी पद की मांग नहीं की है। मुझे बस पार्टी से सम्मान चाहिए। साथ ही मैं चाहता हूं कि पार्टी के नेताओं में विचार-विमर्श होता रहना चाहिए।'
गौरतलब है कि यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रह चुके और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा ने कांग्रेस छोड़ने के करीब सात हफ्ते बाद भाजपा को ज्वॉइन किया। वह महाराष्ट्र के गवर्नर भी रह चुके हैं। कृष्णा 15 मार्च को ही भाजपा में शामिल होने वाले थे, लेकिन अपनी बहन के निधन के चलते उन्हें इसे टालना पड़ा था।
कृष्णा ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि वह ऐसी पार्टी में आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जिसमें भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी जैसे नेता हैं। दक्षिण भारत में अपने पांव फैलाने का प्रयास कर रही भाजपा के लिए कृष्णा का साथ आना बड़ी बात है। अगले वर्ष कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: