
देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में शुक्रवार को एक अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच में नया इतिहास रचा गया. इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान के राशिद ख़ान और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने 6-6 विकेट झटके.
दरअसल ऐसा वनडे के 3851 मुक़ाबलों के इतिहास में कभी नहीं हुआ, जब एक ही मैच में दो गेंदबाज़ों ने 6-6 विकेट लिए हों.
इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड की टीम 47.3 ओवरों में 304 रनों पर सिमट गई. इस तरह अफ़ग़ानिस्तान ने मैच 34 रन से जीत लिया.
हालांकि वनडे मुक़ाबलों में पहले भी गेंदबाज़ 6 विकेट चटका चुके हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब दो गेंदबाज़ों ने एक मैच में ऐसा कारनामा किया हो. 18 साल के राशिद ख़ान ने 9.3 ओवरों में 43 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जबकि स्टर्लिंग 10 ओवर में 55 रन देकर 6 बल्लेबाज़ों के पवेलियन चलता किया.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: