मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में आज बजट पेश किया जायेगा. आज विधानसभा मे वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बजट पेश करने वाले हैं. बजट के दौरान शिवसेना ने महाराष्ट्र में अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी के सामने किसानों के कर्ज माफी करने की मांग रखी है.
किसानों के कर्ज माफी के लिए शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर निशाना साधा है. सामना में लिखा है, ‘’कांग्रेस के शासन में किसान पूरी तरह बर्बाद हो गया था और आत्महत्या के रस्ते पर चलने लगा था, तब शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर कर्ज मुक्ति का नारा दिया था. “सत्ता दो, क़र्ज़ मुक्ति करेंगे.” ऐसे नारा देने वाले और कांग्रेस से ऐसी मांग करने वाले हम ही थे. अब किसानों को पीठ दिखा कर कैसे कामचलेगा.’’
सामना में आगे लिखा है, ‘’सत्ता और नशा अच्छे अच्छे को बुद्धि नष्ट कर देता है, लेकिन किसानों के मामले में ऐसा नहीं चलेगा, जिसके कारण किसानों की दुर्दशा हुई. बीजेपी को उत्तर प्रदेश के चुनावो में जबरदस्त जीत मिली जिसका उत्साह उन्होंने पूरे देश में मिठाईया बांट कर मनाया. उत्तर प्रदेश में भी आपने वादा किया था कि सत्ता में आते ही किसानों के क़र्ज़ को माफ़ कर देंगे, इसीलिए अब किसानों के साथ छल मत करो.’’
सामना में शिवसेना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस को भी घेरा है और लिखा है, ‘’फडण्वीस अब कहते है कि किसानों की क़र्ज़ मुक्ति राज्य के बूते की बात नहीं है, अगर ऐसा है तो सरकार किसानों से चुनावों से पहले दगा बाज़ी करने के लिए माफ़ी मांगे. इसके साथ ही फडणवीस सरकार के राज में जिन तीन हजार किसानों ने आत्महत्या कि है उनके परिवारों से भी माफ़ी मांगे.’’
16 मार्च को किसानों की कर्जमाफी पर महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार को शिवसेना ने अल्टीमेटम दिया था. शिवसेना ने कहा है कि सरकार दो दिन में कर्जमाफी का फैसला ले इससे पहले विधानसभा में बजट पास नहीं होने देंगे. किसानों के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे ने 15 मार्च को शिवसेना के विधायकों के साथ बैठक में फैसला लिया था कि जो राहत यूपी के किसानों को देने का पीएम मोदी ने वादा किया है, वही राहत महाराष्ट्र के किसानों को भी दी जानी चाहिए.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: